उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा दिनांक 17 मार्च को विकासखंड पाटन में आयोजित की गई जिला मिशन प्राधिकरण दुर्ग के द्वारा विकासखंड पाटन को 2750 सअक्षरों को साक्षर बनाने का प्रथम चरण में लक्ष्य दिया गया था जिसमें से पाटन विकासखंड के लगभग 2000 हजार आसक्षरो ने जिनमे 1700 महिला और 300 पुरुष आकलन परीक्षा में सम्मिलित हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार महिलागे ने बताया कि पढ़ना लिखना अभियान के तहत जो साक्षर परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें फिर से नवभारत साक्षरता के तहत साक्षर किया गया परीक्षा 17 मार्च को 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला जिसमें लगभग विकासखंड पाटन के 2000 असाक्षरों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए
परीक्षा केदो में असाक्षरों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था एवं विकासखंड स्तरीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया था जिसमें संकुल समन्वयक जैनेंद्र कुमार गंजीर के द्वारा परीक्षा केंद्र गनियारी मोरीद, देवबलौदा का निरीक्षण किया गया परीक्षा केंद्र में असाक्षरों ने बढ़कर परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज किया.18 से 90 साल के महिला एवं पुरुषों का उत्साह देखने को मिला विकासखंड नोडल कमल देवांगन ने बताया कि आगामी सितंबर माह में आकलन परीक्षा का द्वितीय चरण संपन्न होगा सभी स संकुल समन्वयक ने अपने-अपने अधीनस्थ परीक्षा केंद्र का मॉनिटरिंग किया एवं शिक्षकों ने असाक्षरों को परीक्षा केंद्र तक लाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्माण किया