रायपुर। राज्य के शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग ने वर्ष 2016 में लोकसेवा आयोग रायपुर से चयनित 18 विभागाध्यक्षो की नियुक्ति शासन ने दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर शासकीय पोलीटेक्निक संस्थाओं में की थी। शासन द्वारा दो वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के आदेश जारी नहीं किए जाने पर शासन को एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) आफ छत्तीसगढ़ ने
अनेकों बार पत्र लिखकर मांग रखी। विभागाध्यक्षो की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के आदेश जारी नहीं किए जाने पर एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स (गजेटेड आफिसर्स) आफ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे के प्रतिनिधित्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं डॉ अजय त्रिपाठी दीपक पटेल अजय छत्तर द्वारा मंत्री उमेश कुमार पटेल कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग से सौजन्य भेंट कर परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के आदेश जारी करने हेतु ज्ञापन सौंपा था। मंत्री श्री पटेल द्वारा एसोसिएशन के ज्ञापन पर तत्काल विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए, मंत्री के निर्देश पर तकनीकी शिक्षा विभाग ने आज विभागाध्यक्षो की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने के आदेश जारी कर दिए। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे सचिव डॉ शैलेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष श्हर्षल मोहिते कोषाध्यक्ष श्पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा एवं सह सचिव सतीश कुमार ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।