भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड 16 कुरूद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग एवं रास्ता निर्माण के विरूद्ध आज कार्यवाही की गई। जोन क्रमांक 02 क्षेत्र अंतर्गत अवैध प्लाटिंग व अनाधिकृत रूप से रास्ता निर्माण, प्लाटिंग के लिए लगाए गए खुटे व मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना को जेसीबी से हटाया गया। मौके से 01 ट्रिप मुरम जप्त किया गया। निगम भिलाई द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग पर लगाम कसने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व भी कुरूद क्षेत्र में इसी प्रकार की अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कार्यवाही की गई थी। निगम भिलाई द्वारा वार्ड 16 कुरूद क्षेत्र में वृहद स्तर पर अवैध रूप से प्लाटिंग व रास्ता निर्माण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने 1 जेसीबी, 1 हाइवा के साथ निगम के राजस्व विभाग की टीम स्थल पर पहुंची, टीम ने बिजली आॅफिस के समीप लोहिया रोड के पास के क्षेत्र में मुरूम से बनाए जा रहे मार्ग संरचना को जगह जगह से हटाने की कार्यवाही की तथा एक डंपर मुरूम जप्त किया गया! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा एवं अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जोन आयुक्तों को दिए हैं, आयुक्त के निर्देश के पालन में जोन आयुक्त जोन क्रमांक दो पूजा पिल्ले द्वारा आज लोहिया रोड कुरूद क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए मार्ग संरचना तथा बगैर परमिशन बनाए जा रहे अवैध प्लाटिंग को हटाने की कार्यवाही की गई है। निगम के अधिकारी/कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंची टीम ने मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना को तीन स्थानों पर जेसीबी के माध्यम से हटाया ताकि आवागमन न हो सके।
सीएम कॉलेज रोड में भी हुई कार्यवाही कुरूद क्षेत्र के ही सीएम कॉलेज रोड में 15 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा था, जिनमें 90 खुटे लगे हुए थे, इन सभी को निगम की जेसीबी ने तोड़ने की कार्यवाही की और मार्ग संरचना को जगह-जगह से हटाया ताकि आवागमन न हो सके।
अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग में बेदखली की कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त, जोन क्रमांक 2 पूजा पिल्ले, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, उपअभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, जोन 2 स्वा.प्रभारी अनिल मिश्रा मौके पर मौजूद रहे।