11 मार्च को ओबीसी संयोजन समिति सौंपेगी राज्यपाल को ज्ञापन

रायपुर। समिति के केन्द्रीय प्रभारी नारायण लाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारियों का गूगल मीटिंग शाम को 7 से 8 बजे के बीच संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए आय की अधिकतम सीमा को 1 लाख से बढ़कर 6 लाख तक करने एवं आरक्षण संशोधन बिल 2022″ को लागू करवाने सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के नेतृत्व में दिनांक 11 मार्च 2024 दिन सोमवार को महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ को सौंपा जाएगा |
उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों एवम न्याय पसंद लोगो से सुबह 11 बजे अधिक से अधिक संख्या में अंबेडकर चौक रायपुर में इकठ्ठा होने की अपील की है। जहां से राजभवन पहुंचकर ओबीसी की समस्याओं की समाधान के लिए ज्ञापन दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *