पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम अरसनारा निवासी तेजस कुमार साहू का बीएसपी द्वारा आयोजित ड्राइंग कंपीटिशन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें 1400 लोगों ने भाग लिया था। तेजस साहू शारदा विद्यालय में कक्षा सातवीं में अध्यनरत है। उनकी उपलब्धि पर दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, दिनेश साहू , खेमलाल साहू, हरिशंकर साहू, भगवती प्रसाद बनपेला, जानकी साहू पोखन लाल साहू प्रीतिमा साहू, लव कुमार बनपेला, हर्ष साहू, तीरथसाहू,किशन हिरवांनी, जयंत वर्मा, नूतन वर्मा शशांक झोलदेव, संतोष सोनी, अमित हरपाल, आलोक कुमार साहू मनमोहन सिंह,हेमंत सपहा, जितेंद्र सपहा, के मसीह, सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना किये है।