शुभम गुप्ता की रिपोर्ट,डौण्डी से
दिखिये कलेक्टर साहब !!! नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से कुछ ही दिन पहले महिलाओं का किया अपमाननगर पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया महिलाओं का अपमान सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने महिलाओं को नगर पंचायत की कचरा गाड़ी ट्रैक्टर में ले जाया गया। मोदी जी की महत्वपूर्ण योजनाओं का बंटाधार कर रहे नगर पंचायत अधिकारी। महिलाओ को दल्ली राजहरा में हो रहे महतारी शक्ति वंदन योजना के कार्यक्रम में ले जाने के लिए महिलाओं को नगर पंचायत के कचरा वाले ट्रेक्टर में भेजा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई गई ट्रैक्टर माल वाहक गाड़ी है, जिसमे नगर पंचायत द्वारा कचरा ढुलाया जाता है। जिसमें महिलाओं को सरकारी कार्यक्रमों में ले जाया गया है। इस मामले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनीष झा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।वीडियो पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने यह बताया कि ऐसे ट्रैक्टर में महिलाओं को नहीं ले जाना चाहिए। इस मामले में गंभीर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।वहीं दूसरी तरफ तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम चलाकर उनका क्रियान्वयन भी किया जा रहा हैऔर वही नगर पंचायत के सीएमओ द्वारा प्रधानमंत्री की योजनाओं की धज्जियां बढ़ाई जा रही हैइस पर नगर पंचायत की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब इस संबंध में नगर पंचायत के सीएमओ संतोष देवांगन से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव ही नहीं किया । और जानकारी देना भी मुनासिब नहीं समझा ।