जामगांव आर। जैन भवन जामगांव आर में केला परिवार की बहनों बेटियों ने महेश्वरी एवम जैन परिवार के सभी सदस्यों को सामूहिक न्योता भोज में आमंत्रित कर एक अनूठा अभिनव पहल गुरुवार किया है।जिसकी समाज ने कंठ मुक्त सराहना किए। विदित हो कि केला परिसर में चल रहे भागवत महापुराण का लाभ लेने दूर दूर से बहनों का आगमन हुआ है
।साथ में जवाई राजा भी वीर न्योता भोज में मनुहार के लिए बाल बच्चे सहित नखत मल राठी चंदा राठी भानु प्रताप पुर मनोज शीतल राठी गोपाल स्वेता ,अशोक बसंती राठी महासमुंद ,रवि निशा राठीतारा राठी बलोद दीपक राठी संजु राठी बहन निर्मला वीर न्योता भोज एवम ब्राम्हण भोज में सक्रिय रहे। बाजे गाजे के साथ चुनरी के छांव तले बहनों ने भाईयो भाभियों का स्वागत किए। बहनों ने उपहार भेंट भी किए।बहन बेटियों का न्योता भोज पहल समाज के लिए प्रेरणादाई,,,प्रदेश महेश्वरी युवा संगठन के पूर्व मंत्री एवम प्रदेश व्यापार विकास कार्यकारिणी सदस्य सौरभ राठी ने कहा कि इस अनूठा न्योता भोज ने तो रिस्तो की मिठास को लाजवाब बना दिया है।
बहन बेटियों के द्वारा आयोजित यह अनूठा पहल समाज को दूरगामी संदेश देगा।बहन बेटियों की यह पहल प्रेरणादाई है काबिले तारीफ है।भागवत भगवान की कृपा आशीर्वाद से बहन बेटियों का यह शानदार अनूठा पहल रिस्तो में मिठास की महक समाज में फैले फले फूले मंगल भावना है।वीर भोज न्योता की पहल समाज और संस्कार के साथ रिश्तों को मजबूती देने वाला है।संस्कार से घर परिवार में खुशियां महकती है,,,,महेश्वरी जिला कार्यकारिणी सदस्य इंजिनियर राहुल राठी ने गुण्डरदेही महेश्वरी श्री संघ सदस्य किरण टावरी एनिमेशन एंड टैक्स टाईटाइल डिजाइनर सूरत प्रकाश केला ने कहा कि बहन बेटियां समाज की अनमोल धरोहर है ये घर को स्वर्ग बना सकती है बस इसके लिए संस्कार चाहिए दो परिवारों के बीच खुसियों की सौगात बहन बेटियों के हाथो ही तो मिलती है।भागवत भगवान के आशीर्वाद से बहने संस्कार को इतना बलवती बनाए रखे की घर परिवार समाज में खुसिया महकती रहे।यही भाईयो की दुआ है आग्रह है। वीर न्योता भोज वर्तमान पाश्चात्य की अंधी दौड़ को आइना दिखाने का काम कर रही है।आइए जश्न मनाना ही है तो ऐसे मनाए।संस्कार और रिश्ता को महकाए।बहनों ने ब्राम्हण भोज भी कराए,,,एमबीए पूजा केला ने बताया कि बहनों ने वीर न्योता भोज के समय ब्राम्हण भोज भी बहनों ने कराए।भाई मदनलाल मीठालाल चंपालाल पुष्पा बद्रीनारायण ममता सुभाष उमा राजू नीता रमेश रेखा प्रकाश पूजा को उपहार भेंट कर लजीज भोज कराए।समारोह में पंकज गांधी करहीभदर राजू गांधी अभनपुर पवन गांधी बेमेतरा दिनेश पंगलिया पैरी किरण टावरी गुण्डरदेही कंचन गांधी डोंगरगांव कोमल नम्मू आदि विशेष तौर पर उपस्थित रही जैन श्रीसंघ से गोवर्धन कोचर सुरेश वैद चंद्रकैलाश वैद प्रेमचंद चोरड़िया आसकरण गोलछा आदि शामिल हुए।