अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जिला बेमेतरा थाना बेरला पुलिस को मिली बडी सफलता।,, महिला का पूर्व परिचित चौकीदार ही निकला हत्यारा।* आवेश में आकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार।*

बेमेतरा,,, प्रार्थी दिलीप कुमार पाटले पिता सिलऊ राम पाटले उम्र 47 साल साकिन करेली थाना बेरला जिला बेमेतरा के रिपोर्ट दर्ज पर मर्ग क्रमांक 19/2024 धारा 174 दप्रस की जांच दौरान शव पंचनामा कार्यवाही एवं पीएम रिपोर्ट में मृतिका श्रीमती मीना बाई पाटले पति स्वं. अश्वनी कुमार पाटले उम्र 50 साल साकिन करेली हाल चण्डीभाठा थाना बेरला जिला बेमेतरा की मृत्यु गला दबाकर हत्या करला लेख करने पर अपराध सदर धारा का घटित होना पाये जाने से थाना बेरला में अपराध सदर धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी सहित थाना बेरला द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मॉनिटरिंग एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ को अज्ञात हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया। हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर प्रकरण में परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं अज्ञात आरोपी के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पता साजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार आदि के यहां लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना। पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य मृतिका के परिजनो एवं गवाहो के साथ पहुचकर संदेही दिलीप यादव उम्र 52 वर्ष साकिन मुड़पार थाना बेरला जिला बेमेतरा पर दबिश देकर हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि दिनांक 25.02.2024 को शाम करीबन 04 बजे यह मछली लेकर ईंटा कंपनी आया जिसे साफ कर सब्जी बनाने के लिये मीना बाई को दिया था। रात करीबन 08:30 बजे भुपेश यादव से पता चला कि चांवल को मीना बाई ने शराब के नशे मे ज्यादा पकाकर गीला कर दी है जो खाने लायक नही है, ढाबा से खाना खायेंगे बोले तब यह भी दद्दु ढाबा चण्डीभाठा से खाना खाया है। और रात करीबन 09 बजे यह फैक्ट्री में अपने बिस्तर में बैठा था उसी समय मीना बाई ईंटा फैक्ट्री में भुपेश यादव, दुर्गेश ठाकुर को खाना खाने बुलाने आई उस समय भुपेश यादव, मनोज मांझी, दुर्गेश ठाकुर अपने अपने बिस्तर में थे, तभी मीना बाई ने दिलीप यादव को गाली गुप्तार कर नियत खोर कमीना है बोल रही थी जिसे गाली गलौज करते सभी लोग सुने हैं, कुछ समय बाद यह भूपेश यादव, दुर्गेश ठाकुर, मनोज मांझी को बोला कि वह जाग रहा हूं, तुम लोग सो जाओ तब वे लोग सो गये। रात्रि करीबन 11:30 बजे भुपेश यादव शौच के लिये उठा जो शौच करने के बाद पुनः अपने बिस्तर में आकर सो गया। सबके सोने के बाद करीबन 01 बजे रात्रि में यह उठा और मीना बाई के मकान के पीछे बाड़ी तरफ का कुण्डी खोलकर अन्दर गया, मीना बाई अपने मकान के परछी में खाट मे सोयी थी, मीना बाई को उठाया तो बोलने लगी तुम मेरे घर रात में क्यो आए हो कहकर अश्लील गाली देते हुए चले जाओ बोलने लगी, तब यह गुस्से में उसके गले को अपने हाथों से दबा दिया और तब तक दबाये रहा जब वह छटपटाना बंद कर दी, फिर किसी को संदेह ना हो सोंचकर गुमराह करने के लिये मृतिका मीना बाई के नाक की सोने की नथनी को निकालकर उसके कमरा के किनारे में छिपाकर रख देना और अपने बिस्तर में जाकर सो गया। दिलीप यादव द्वारा मीना बाई के घर परछी से मीना बाई के नाक की सोने की नयनी एवं अपने गमछा को निकालकर पेश करने पर जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी दिलीप यादव पिता कंगलु यादव उम्र 52 वर्ष साकिन मुड़पार थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 04.03.2024 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 05.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा। उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले, सहायक उप निरीक्षक द्वारिका देशलहरे, प्रधान आरक्षक दिनेश मांडवी, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक तुकाराम निषाद, देवेंद्र साहू, आर. महेश जांगड़े, आर. सुरेंद्र जांगड़े एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *