7 मार्च को महिलाओं के खाते में आएगी महतारी वंदन योजना की राशि ज़िला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

सुनील नामदेव बेमेतरा*

बेमेतरा- छत्तीसगढ़ की सर्वोच्च प्राथमिकता की महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के खातों में 7 मार्च को उनके बैंक खाते में आ जाएगी। ज़िला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम और ज़िले के हर ब्लॉक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने बीते सोमवार देर यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ज़िला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू,अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बी.डी.पटेल सहित विभिन्न विभागों केज़िला अधिकारी उपस्थित थे।* *कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि यह सरकारी महत्वपूर्ण योजना है ।इसलिए सभी गुवात्तापूर्ण तैयारियाँ समय रहते पूरी कर ली जाये।उन्होंने ज़िला और विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नामांकित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली संबोधित कर सकते है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुरसे कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करेंगे। महिला हितग्राहियों एसई भी बातचीत करेंगे।* *ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बी.डी.पटेल ने बैठक में बताया कि महतारी वंदन योजना का ज़िला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मैं आयोजित 7 मार्च (गुरुवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। वही ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *