पाटन। शास. प्राथ. शाला करसा में सरपंच देवेन्द्र कुमार साहू ग्राम पंचायत करसा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू संकुल समन्वयक देवेन्द्र कुमार जोशी, प्रधान पाठक सुलोचना साहू एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से न्योता भोजन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें वि० ख० शिक्षा अधिकारी टी० आर० जगदल्ले , जैनेंद्र कुमार गंजीर ,पंचगण , मितानीन ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य, संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। सामूहिक रूप से बच्चों को खीर, पुड़ि, भजिया, केला, अंगुर, चावल, दाल, सब्जी परोसा गया।
प्राथमिक शाला करसा में न्योता भोजन का आयोजन…बीईओ भी शामिल हुए न्योता भोजन में
