देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई ने पुरातात्विक महत्व वाले सिरपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में संगोष्ठी का आयोजन किया,,

भिलाई,,, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के द्वारा पुरातात्विक महत्व के सिरपुर का भ्रमण कर वहां पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया • वहां आयोजित संगोष्ठी में महिलाओं को कुटीर उद्योग से लेकर बड़े उद्योगों की स्थापना हेतु आगे आने की अपील की गई• संगोष्ठी में लोगों ने कहा आज महिलाएं नई नई ऊंचाईयों को छू रही हैं। उन्हें सिर्फ प्रोत्साहित करने की जरूरत है। • देवांगन समाज की विशिष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया तथा महिलाओं को प्रोत्साहित करने वाले पुरुषों को भी सम्मानित किया गया भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के द्वारा विगत दिवस ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थल सिरपुर एवं तुरतुरिया का भ्रमण कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। देवांगन समाज के लोग स्पेशल बस से सिरपुर एवं तुरतुरिया का भ्रमण के लिए गए हुए थे।

सिरपुर में महानदी के तट पर आयोजित “महिला सशक्तिकरण ” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में महिलाओं ने कहा कि आज की नारी किसी की मोहताज नहीं है। वह हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत से उपलब्धियां अर्जित कर नई नई ऊंचाईयों को छू रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। संगोष्ठी में महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक क्षेत्रों में सशक्त एवं समृद्ध बनाने हेतु अनेक सुझाव भी दिए गए। संगोष्ठी में महिलाओं को कुटीर उद्योग से लेकर बड़े उद्योगों की स्थापना हेतु आगे आने की अपील की गई।

संगोष्ठी में महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुमन देवांगन, कल्पना देवांगन, मधुबाला देवांगन, भगवती देवांगन, जयश्री देवांगन, सुमित्रा देवांगन, चित्रलेखा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन सहित अनेक महिलाओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर महिलाओं पर केन्द्रित प्रश्नमंच का आयोजन किया गया था, जिसमें रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गये। विजेताओं को स्थल पर ही पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर देवांगन समाज की विशिष्ट महिलाओं का सम्मान किया गया तथा महिलाओं को प्रोत्साहन देने एवं उनका सहयोग करने वाले पुरुषों को भी सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का संचालन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुमन देवांगन तथा रोचक प्रश्न मंच का संचालन घनश्याम कुमार देवांगन ने किया। सिरपुर मंदिर परिसर का भ्रमण कर समाज के लोगों ने प्राचीन लक्ष्मण मंदिर, बालेश्वर महादेव मंदिर, सुरंग टीला आदि की पौराणिकता एवं कलात्मकता की प्रशंसा की। इसी तरह घने जंगलों एवं पहाड़ियों के बीच स्थित तुरतुरिया में महर्षि वाल्मीकि आश्रम, लवकुश जन्म स्थली, गोमुख, माता गढ़, बलभद्री नदी आदि स्थलों को देखा।

बस में सफर के दौरान देवांगन समाज के महिलाओं एवं पुरुषों ने गीत संगीत, शेरो शायरी एवं अंताक्षरी के जरिए बहुत सुंदर माहौल बनाया। समिति के द्वारा सिरपुर एवं तुरतुरिया भ्रमण के दौरान नाश्ता चाय एवं भोजन आदि की अच्छी व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, होमलाल, पर्यटन प्रभारी जुगल किशोर देवांगन, विभिन्न विभागों के प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, शांतिलाल देवांगन, श्रवण देवांगन, संतोष देवांगन, राजविक्रम देवांगन, मधुबाला देवांगन, रामकुमार, चैनेश्वर, सतेन्द्र देवांगन, सत्येन्द्र राजापूज्या, सुरेश, रमेश, ओमप्रकाश, चंद्रप्रभा , सरिता, सरोजलता आदि सहित देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सदस्य गण एवं महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *