विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा से पुनः भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ.सुरेश साहू ने दी बधाई

  • इस बार जीत और भी अधिक ऐतिहासिक मतों से होगी _ डॉ.सुरेश साहू

पाटन। दुर्ग लोकसभा से सांसद विजय बघेल को शक्ति केंद्र प्रभारी डॉ.सुरेश साहू ने सेक्टर 5 स्थित सांसद निवास में जाकर उन्हें ऐतिहासिक जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री साहू ने कहा विश्वपटल पर कीर्तिमान हासिल करने वाले देश के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा देश में विकास की अविरल गंगा बहाई है देश का हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा ,कृषि, अंतरिक्ष अनुसंधान हम स्वयं आत्मनिर्भर बने हैं महिलाएं के सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें सक्षम बनाया गया है। यहां तक की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्षों की लंबे इंतजार के बाद हमें देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह सब संभव हो पाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ इच्छा से संभव हो पाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में विजय बघेल ने पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मतों से दुर्ग लोकसभा सीट 3,93000 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था। इस बार जीत का पिछला रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
आज पूरे देश में मोदी जी की गारंटी चल रहा है और मोदी जी की गारंटी मतलब पूरा होने की गारंटी। जिसके बदौलत पिछले कुछ महीने हुए पूर्व विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से सरकार बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *