पाटन,,, ब्लॉक में 232 दलों के माध्यम से आज बूथ एवं मोबाइल टीम लगभग 33615 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक देने व्यवस्था की गई है बी एमओ Dr आशीष शर्मा ने बताया कि सब्जी बाड़ी, ईंटभट्ठा, आदि क्षेत्रों में आज भ्रमण कर जन्म से लेकर 5 वर्ष आयु के बच्चों पोलियो वैक्सीन की खुराक दी जा रही है इस अभियान में जन प्रतिनिधि भी लोगो को प्रेरित कर रहे है जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम तर्रा में जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू ने अपने ग्राम भंसूली में एक बच्चे को पोलियो पिलाकर अभियान की शुरुवात किया