रानीतराई।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य समिति दुर्ग के आह्वान पर पोलियो दिवस 3 मार्च को ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू ने भंसूली(के)में पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलाई।श्री साहू ने ग्रामवासियों एवं पालकों से अनुरोध करते हुए 0-5वर्ष के बच्चों को दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार के लिए प्रेरित किए।इस अवसर पर तुलसी डहरिया सरपंच, कमलेश साहू उपसरपंच,डा के के साहू,महेश साहू,कृष्णा साहू,डा हेमंत साहू,RHO राकेश साहू,मितानिन गोमती साहू,योगेश्वरी साहू,गीता साहू,दुर्गा साहू,लता साहू, तेनी साहू,ईश्वरी साहू,मन्ना पटेल कोटवार आगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका सहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।