विजय बघेल को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से पुनः प्रत्याशी बनाये जाने पर तीनों मण्डल अध्यक्षो के द्वारा फटाका फोड़कर खुशियां मनाई

पाटन। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से पुनः विजय बघेल को सांसद प्रत्याशी बनाये जाने पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के तीनों मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू मध्यमण्डल, लोकमनी चन्द्राकर उत्तर मण्डल, लालेश्वर साहू दक्षिण मण्डल के द्वारा सेलूद बजरंग चौक में फटाखे फोड़कर खुसिया मनाई गई एवं सबको बधाई प्रेषित किया गया l तीनो मण्डल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप कहा कि दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल को टिकट देकर निश्चित रूप से दुर्ग की जनता का विश्वास जीत लिया है l निश्चित रूप से प्रचंड मतों से जीतकर देश मे तीसरी बार श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश मे स्थायी सरकार बनाएंगे और प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी पारी का शुभारंभ करेंगे l इस अवसर पर श्रीमति हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, श्रीमति खेमिन साहू सरपंच सेलूद, रमेश देवांगन शक्तिकेन्द्र संयोजक, उतरा सोनवानी महामंत्री, लवण बनजारे बूथ अध्यक्ष, चंचल यादव उपसरपंच सेलूद, भोलाराम साहू बूथ अध्यक्ष,तारेंद्र बंछोर, अशोक जैन, शैल साहू, खेमिन साहू, चित्रसेन साहू, भोजेन्द्र साहू, पोषण साहू, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *