ढोल नगाड़े के पहुंचे स्वागत करने, आरती उतार कर नारियल भेंट किया, जयश्री राम के नारा से दुर्ग स्टेशन गूंजा
दुर्ग। श्री राम भक्तो का एक जत्था आज अयोध्या धाम जाकर श्री राम लला के दर्शन के आस्था स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे। इस अवसर पर श्री राम भक्तो का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में समाज सेवी, राम भक्त के अलावा भाजपा नेताओं सहित भक्तो के परिजन दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे। जैसे ही श्री राम भक्तो का जत्था दुर्ग स्टेशन पहुंचा पूरा स्टेशन जय श्री राम के नारा से गूंज उठा। जिला लोधी समाज दुर्ग के महामंत्री उधों जंघेल और श्रीमती आशा जंघेल का स्वागत करने
लोधी समाज के वरिष्ट पदाधिकारी पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर, ,युवा मोर्चा महामंत्री रवि सिंगौर, बसंत सिंगौर उपाध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग, कामता सिंगौर सहित अन्य बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इसके अलावा उपरोक्त लोगो ने पत्रकार संघ पाटन के अध्यक्ष संदीप मिश्रा, धनराज साहू,पत्रकार बलराम यादव, किशन हिरवानी, भेद वर्मा, टिकेंद्र वर्मा, सरपंच निर्मल जैन, जितेंद्र धुरंधर, अशोक शर्मा, सुनील वर्मा, महेंद्र साहू, लालजी साहू, राजकुमार मिश्रा सहित अन्य भक्तो का हार पहनाकर नारियल भेंट कर स्वागत किया।