गर्भवतियों के लिए 2 स्ट्रेचर सहित व्हील चेयर, वाटर कुलर भी लगाएंगे
लेबर वार्ड, आईसोलेशन वार्ड भी बनाया जाएगा
भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जी के अथक प्रयासों से अब बाबू नगर के सरकारी अस्पताल की भी तस्वीर बदलने वाली है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही यहां जरूरी सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी।
इसके लिए आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबू नगर में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक व महापौर देवेंद्र यादव जी शामिल हुए। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई प्रस्ताव रखें है। जिसे महापौर व विधायक श्री यादव ने अपनी सहमति दे दी है। महापौर व विधायक श्री यादव ने कहा कि वे जनता से जुड़े हैं। आम नागरिकों की समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। और इसी लिए उनका सबसे पहला मकसद है जनता की समस्याओं को दूर करना। उन्हें बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है। इसीलिए उन्होंने फैसला लिया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बापू नगर में आने वाले गर्भवति माताओं के लिए दो स्ट्रेचर की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अस्पताल में दो व्हीलचेयर और वाटर कूलर भी लगाया जाएगा। साथ ही यह भी फैसला लिया गया है कि अस्पताल में एक अलग से लेबर वार्ड और आईसोलेशन वार्ड का भी निर्माण किया जाएगा। इन सभी प्रस्तावों पर फैसला कर शासन को भेजा जाएगा। महापौर व विधायक श्री यादव ने कहा की वे जल्द ही शासन से इन सभी जरूरी सुविधाओं को यहां उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके बाद महापौर व विधायक श्री यादव को अस्पताल के स्टाफ ने पौधे भेंट किए और पौधा रोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। महापौर व विधायक श्री यादव ने अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर अस्पताल में कई प्रकार के पौधे भी लगाए और सभी ने मिलकर यह जिम्मेदारी उठाई कि वे सब मिलकर इन पौधों की देख रेख करेंगे।