कांकेर. नये बस स्टैंड कांकेर मे आज युवा मोर्चा कांकेर के व्दारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के हर क्षेत्र में नाकामी के विरोध में पुतला दहन किया गया
भाजयुमो प्रदेश मंत्री टेकेश्वर जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में बैठी कांग्रेस सरकार प्रदेश के युवाओं से वादाखिलाफ़ी कर रही है बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर उससे मुकर गई है जिसके कारण युवा हताश और निराश है।
टेकेश्वर जैन ने बताया कि इस निक्कम्मी सरकार के रवैये से व्यथित धमतरी के एक युवा ने मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने कोशिश की।
नगरपालिका परिषद कांकेर के नेता प्रतिपक्ष शहर मंडल महामंत्री जयंत अटभैया ने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है लुभावने वादे कर सत्ता मे तो आ गई मगर अपने वादो से मुकर गयी इन्ही सब बातों को लेकर आज कांकेर युवामोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के व्दारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर जिला सोशल मिडिया प्रभारी गिरधर यादव, शहर मंडल अध्यक्ष अंशु शुक्ला, पार्षद शैलेन्द्र शोरी, योगेश साहु, पप्पू शर्मा, तनुज ठाकुर, लक्की ठाकुर, श्रध्देय चौहान, गौरव राव, कृष्णा पाण्डेय, एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।