दुर्ग,, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी”हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना पूर्णिमा तिवारी शिक्षक सकरी बिलासपुर व राजगीत ऋंतभरा कश्यप शिक्षक कोसमंदा जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया। सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा लीप वर्ष के 29 फरवरी को यादगार बनाने के लिये विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया है हमारे बहुत से शिक्षक साथी साहित्यकार है उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना शिकसा का मुख्य उद्देश्य है। इसी कड़ी में महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, उपाध्यक्ष प्रीतिचंद्र मल्लिका,कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी अपने उदबोधन में शिकसा के कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा शिकसा छत्तीसगढ के साथ अन्य राज्य में भी अपना पहचान बना रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा कि शिकसा अपने निरंतर कार्यक्रम के लिये शिक्षकों के बीच नया पहचान बना लिया है इसके लिए संयोजक आस बधाई के पात्र है अंत मे स्वरचित गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में दिनेश कुमार दुबे यू.डी.टी. तखतपुर बिलासपुर, रामकुमार पटेल व्याख्यातामचखंडा बिलासपुर, प्रकाश चन्द्र चेलक ब्याख्याता शंकर नगर रायपुर, रामलाल कोसले प्रधान पाठक बछौद, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलाईगढ़, प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षक गोडेला बालोद, ममता राजपूत”हीर” सहा.शिक्षक डोगरगांव कांकेर, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया जांजगीर, अश्वनी कुमार उइके सहा. शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़क ई पेंडरा, भारत माता खटकर प्रधान पाठक पीपर भवना (ग)बिलाईगढ़, शिवकुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक बंगला मटिया बालोद, देवप्रसाद पात्रे प्रधानपाठक सिल्ली मुंगेली, लक्ष्मीनारायण क्षत्री व्याख्याता परसदाखुर्द सक्ती, संध्या पाठक सहा.शिक्षक सेक्टर 04 भिलाई दुर्ग, संध्या मौर्य सहायक अध्यापिका चकटोडर ज्ञानपुर भदोही, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, लोकनाथ ताण्डेय ‘मधुर’ सहा. शिक्षक खुरसुला बिलाईगढ़, तारा बन्छोर प्रधानाध्यापक इन्दिरा नगर चरोदा भिलाई दुर्ग, पुष्पलता भार्गव ‘सुनंदा’ तुसदा महासमुंद, हेमन्त कुमार साहू शिक्षक केड़ार सारंगढ़ बिलाईगढ़, चैतनारायण साहू व्याख्याता पहंदा सारंगढ़, पवित्रा गुप्ता शिक्षक तमनार रायगढ़ आदि ने स्वरचित गीत कविता प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर व संगठन मंत्री तथा आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।