रायपुर। रायपुर राजधानी में कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर राजधानी में आयोजित प्रदर्शन को शासन स्तर पर सकारात्मक चर्चा के बाद स्थगित कर दिया गया। कोटवारों की मांगों का समर्थन कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने किया है। श्री झा ने बताया है कि संध के प्रांतीय अध्यक्ष प्रेमकिशोर बाध, संरक्षक अनिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदेश के कोटवार राजधानी स्थित सप्रे शाला स्थित कर्मचारी भवन में उपस्थित हुए। जहां जनवरी-फरवरी के मानदेय भुगतान न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही कोटवारों की मालगुजारी सेवा भूमि, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य लंबित मांगों हेतु मार्च माह में बृहत सम्मेलन कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य अतिथि में मांगों का प्रस्तुतीकरण किया जाने का निर्णय लिया गया था। प्रांत अध्यक्ष श्री बाध ने सभी कोटवारों से अपील की है कि संगठन में चट्टानी एकता बनाए रखते हुए जिला, तहसील स्तर पर स्थानीय समस्याओं व मांगों को पूरा कराने का प्रयास निरंतर जारी रखें।