साइबर क्राइम विषय पर व्याख्यान शास.दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित

शास.दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के समाजशास्त्र विभाग एवं यूथ क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में *साइबर* *क्राइम* *विषय पर व्याख्यान* का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता डॉ. प्रिया राव,असिस्टेंट प्रोफेसर विधि पं.रविशंकर शुक्ल वि.वि.रायपुर ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों,तथा महिलाओं के साथ हो रहे साइबर क्राइम जैसे- स्टॉकिंग, हैकिंग, मार्किंग, एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, फेसबुक में फेक प्रोफाइल ,साइबर बुलिंग,डिफेक्ट रेमेडीज, भ्रामक ईमेल और मैसेज, फेक वॉइस, जैसे विभिन्न अपराधों के संबंध में बहुत ही विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही साथ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 65 75 एवं भारतीय दंड संहिता की स्पष्ट जानकारी दी छत्तीसगढ़ में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे

हेल्पलाइन नंबर एवं जागरूकता अभियान की भी जानकारी बहुत ही रोचक बहुत ही रोचक तरीके से विस्तार पूर्वक छात्राओं को दी।छात्रों द्वारा विभिन्न सवाल किए गए जिनका उत्तर आपने दिया। कार्यक्रम की संयोजक थीं डॉ प्रीति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया ,इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं को इस प्रकार के अपराधों और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मोबाइल, इंटरनेट और फेस बुक,में दोस्ती करते समय तथा बैंकिंग पर ओटीपी आदि शेयर करने पर बहुत सतर्क एवं जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया । कार्यक्रम में आई. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ.उषा किरण अग्रवाल,के अतिरिक्त, समाजशास्त्र की प्राध्यापक डॉ मनीषा महापात्र , डॉ प्रमिला नागवंशी, यूथ रेड क्रॉस से डॉ हेमलता साहू एवं डॉ. मधु श्रीवास्तव डॉ जया तिवारी डॉ नंदा गुरवारा डॉ अनुभा झा,डॉ शिप्रा बनर्जी, डॉ कल्पना मिश्रा, समाजशास्त के शोधार्थी एवं विद्यार्थियों के अतिरिक्त कॉलेज बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *