उतई ।जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र मचांदुर में अंग्रेजी और हिंदी विषय पर समझ के साथ स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें संकुल केन्द्र मचांदुर के समस्त प्राथमिक और माध्यमिक शाला के प्रतिभागी बच्चे सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्रत्येक बच्चे को पढ़ने के विभिन्न आयामों से गुजरने की चुनौती दी गईं। प्रत्येक चुनौती 10-10 अंक की निर्धारित की गई । सभी चुनौती का सम्पूर्ण योग 50 रखा गया।
कायर्क्रम के मुख्य अतिथि आर के चंद्रवंशी (डाईट व्याख्याता), विशिष्ट अतिथि एस एल धुरंधर (डाईट व्याख्याता) तथा संयोजक प्रणव मण्डरीक (संकुल शैक्षिक समन्वयक) उपस्थित रहे। प्रत्येक बच्चे को पठन क्षमता, उच्चारण की शुद्धता, शब्द संख्या, विराम चिन्हों का प्रयोग, समझ के साथ पठन कौशल जैसी दक्षताओं पर पारी – पारी से अपरिचित हिंदी एवं अंग्रेजी की कहानी कविता की किताब के द्वारा बच्चों का आकलन किया गया।
नई शिक्षा नीति के अनुरूप पढ़ने की प्रक्रिया समझ के साथ पढ़ने से पूर्ण होती है इसी के तारतम्य में डाईट से आगंतुक अतिथियों द्वारा प्रत्येक बच्चों से किताब पठन के उपरांत व्यक्तिगत रूप से प्रश्न पूछकर अंक दिए गए।
अपठित रोचक किताब पढ़कर सभी प्रतिभागी बच्चे आनंदित हुए। अलग – अलग विद्यालय से उपस्थित हम उम्र बच्चों ने एक दूसरे के विद्यालय को देखा तथा शिक्षण उद्देश्यों को पूरा करने की प्रतियोगी भावना के प्रति समझ को बढ़ाया।
इस स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला मचांदुर, पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटी, प्राथमिक शाला मचांदुर, प्राथमिक शाला प्रोन्नत मचांदुर, प्राथमिक शाला चिरपोटी के बच्चे सम्मिलित हुए। जिसमें अंग्रेजी में रोशनी देवांगन प्राथमिक शाला मचांदुर, समर माध्यमिक शाला चिरपोटी तथा हिंदी में अन्वेषा कोसरे प्राथमिक शाला चिरपोटी, भूमिका माध्यमिक शाला मचांदुर का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा।
बच्चों की प्रतिभा तथा इस तरह के उत्कृठ आयोजन के लिए अतिथियों ने सभी शाला परिवार को शुभकामना दी तथा सभी प्रतिभागी बच्चों और विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में आर के चंद्रवंशी, एस एल धुरंधर, प्रणव मण्डरीक, प्रेमलता साहू, दुलारी ठाकुर, कविता देवांगन, खेमलता गोस्वामी, एस के पाटिल, मेनका बेलचंदन तथा मिलिन्द चन्द्रा उपस्थित रहे।