उतई ।नगर पंचायत उतई अंतर्गत वार्ड 13 गांधी चौक निवासी एवं पूर्व स्थानीय देवांगन समाज अध्यक्ष 71 वर्षीय चुनू राम देवांगन का आकस्मिक निधन 19 फरवरी को हो गया।जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया।वे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ कर इस दुनिया से अलविदा हो गए,परिवार जनों में शोक की लहर।वे श्रीमती सुशीला देवी के पति,श्री राम प्रिटिंग प्रेस संचालक लाकेश देवांगन,महेंद्र,भूपेंद्र, तामेश देवांगन के पिता थे।