धनोरा में चल रहे हैं श्री राम कथा एवं मारुति यज्ञ


उतई ।बाबा दरबार पावन धाम धनोरा एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आयोजित श्रीराम कथा एवं मारुति यज्ञ जिसमें हवन परिक्रमा में पुरे गांव के भक्त गण एवं दुर दुर से भी भक्त गण उमड़ पड़े हैं। लक्ष्मण बाबा के मार्गदर्शन में यह यज्ञ हवन का कार्यक्रम विद्वान पंडितो के द्वारा कराया जा रहा है। मंत्र उच्चारण के साथ पुरे गांव राम मय हो गया है सुबह से ही भक्तों का इस यज्ञ शाला में तांता लगा रहता है परिक्रमा करने के लिए, फिर दोपहर 1 बजे से कथा प्रारंभ होता है। कथा वाचक बाल व्यास श्री तिलेन्द्र महराज जी ने कहा कि भगवान श्री राम के अवतार की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने आदर्श स्थापित किया है वह आज भी प्रासंगिक हैं श्री राम जन्म पर व्याख्यान दिया उन्होंने कहा कि द्वापर युग में जब कंस के अत्याचार बढ़े तो श्री कृष्ण ने अवतार लेकर मुक्ति दिलाई। राम केवल नाम नहीं राम एक संस्कार है भक्ति उपासना व किया । तीन चीजें जहां होगी वहीं प्रभु का अवतार होता है जैसे राजा दशरथ वेद है और वेद की तीन धाराएं भक्ति का रुप माता कौशल्या उपासना सुमित्रा व क्रिया का रुप कैकेई को कहा गया है राम चरित्र की व्याख्या करते हुए बताया कि राम केवल एक नाम नहीं है अपितु राम एक संस्कार है और संस्कार सत्य व सुंदर है इस लिए देवाधि देव महादेव भी प्रभु श्रीराम की उपासना में लीन रहते हैं राम नाम एक मंत्र है जितना सरल राम का नाम है उतना ही सरल मंत्र राम नाम के महामंत्र को लेकर जीवन सफल करो पुरी होगी मनोकामना रामायण का पाठ करो इस पवित्र इस पवित्र की व्याख्या करते हुए कहा कि जो राम कि जो राम नाम के महामंत्र का जाप करेंगा और राम रुपि नौका का आश्रय लेगा उसे राम भवसागर से पार करा देंगे इस लिए मृत्यु के बाद भी अंतिम यात्रा में राम नाम सत्य है कहा जाता है सत्य राम है और सत्य ही श्री कृष्ण है इस मारुति यज्ञ में मुख्य रूप से यजमान है श्री राजू यादव श्रीमती ललिता यादव नंद पंडा श्रीमती कौशिलिया बाई सेन मनसुखा साहू श्रीमती लक्ष्मी रोशन साहू श्रीमती प्रभा साहू रुपलाल टेलर श्रीमती कौशिलिया बाई साहू सुनील साहू श्रीमती दिशा साहू बाबूलाल साहू श्रीमती प्रमिला बाई योगेश साहू श्रीमती देवश्री साहू ललित साहू श्रीमती मंजू साहू सुंदर स्प्रे श्रीमती मुंगा बाई श्री सुखऊ राम श्रीमती बुंधकुवर साहू राजू देवांगन श्रीमती गीता बाई यज्ञ शाला में मुख्य द्वारपाल कल्याण देवांगन नारायण भोलू साहू आदि मौजूद हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं दरबार के विनोद साहू गुलाब साहू झबबू साहू सुखीराम साहू शिवचरण गज्जू रायपुरिया बबलू साहू चीन्टू साहू मुनना गंधर्व दिनेश साहू उमेश साहू जीवराखन ठेकेदार कुंज लाल साहू एमलाल देवांगन ओमकार साहू हेमंत तेली तोमन गजपाल कुंभकरण पटेल मनोज पटेल श्रीमती बबीता साहू ललीता यादव सुनीता साहू नीरा साहू देवकी साहू अंजू देवांगन टीकेशवरी साहू संगीता सप्रे हीतेश पटेल दशरी बाई कु सुरुचि छोटी कु नेहा पप्पू कु पुजा कु वेदु कु विननी साहू कु डिम्पल आदि भक्त गण जुटे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *