शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत आज दिनांक 17/02/24 को मतदाता जागरुकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विद्यार्थियों द्वारा मरोदा- रिसाली क्षेत्र के व्यावसायिक परिसर में व्यावसायियों एवं ग्राहकों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत्- प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया
। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नागरत्ना गनवीर के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वीप प्रभारी प्रो.लिनेन्द्र वर्मा द्वारा विद्यार्थियों को अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के महत्व को बताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विशेष रूप से प्रेरित करने को कहा गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो.निवेदिता मुखर्जी, प्रो.शम्भू निर्मलकर, प्रो.सतीश गोटा, प्रो.ममता, प्रो.वेदप्रकाश, प्रो.करण विश्वकर्मा, सुखनंदन साहू और बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं की सहभागिता रही।