रायपुर ,सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच महादेव घाट परिक्षेत्र ने बसंत पंचमी को बसंत उत्सव के रूप में मनाया। विप्र नगर रायपुरा स्थित कविता पैलेस में महिला मंच के पदाधिकारियो ने मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा की अगुवाई तथा महादेव घाट परिक्षेत्र अध्यक्ष रत्ना शर्मा की उपस्थिति मे पीली साड़ी में श्रृंगार के साथ एकत्र होकर हर्ष व उल्लास के साथ आयोजन में शामिल हुए। सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बसंत व मां सरस्वती पर आधारित गीत गायन, भजन व नृत्य के साथ महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी। रत्ना शर्मा, कविता शर्मा, शिखा शर्मा, ममता पांडे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर ललित मिश्रा ने बसंत आधारित काव्य पाठ किया , वहीं शारदा मिश्रा, सोनिया शर्मा, सुनंदा दुबे, पुष्पा पांडे, वीणा तिवारी, वैजयंती चतुर्वेदी, सुधा शर्मा, शशि पांडे ने गीत गायन, काव्य पाठ व बसंत पर अपने विचार प्रस्तुत किया।