पाटन। विकासखण्ड के ग्राम देउरझाल के प्राथमिक शाला में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साथ ही स्कूली बच्चों ने अपने पालकों का आरती उतारकर आशिर्वाद लिया। ज्ञान की देवी मां सरस्वती के बारे में प्रधानाध्यापक श्री मुकेश कुमार साहू के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती ने लोगों को ज्ञान एवं आवाज दी गई थीं।इस कारण से ज्ञान की देवी के रूप में मां सरस्वती की पूजा की जाती है। एवं आज ही के दिन से मौसम में बदलाव आता है। साथ ही बसंत ऋतु का आगमन होता है। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनकी राम वर्मा, दिलीप कुर्रे ,पूर्व जनपद सदस्य चन्द्रावती क़ुर्रे ,प्रधानाध्यापक श्री मुकेश कुमार साहू, शिक्षक श्री रोशन कुमार साहू,व श्री हुसैन कुमार पाटिल, श्री रामेश्वर देशलहरे, श्रीमती रानू साहू, श्रीमती नेत्री कोसरे, श्रीमती केशरी देशलहरे, श्रीमती सीता देशलहरे, श्रीमती सुनीता देशलहरे व अन्य पालकगण उपस्थित थे।