- नवा रायपुर प्रीमियर लीग के विजेताओं का किया जायेगा सम्मान
नवा रायपुर :: विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवम् शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में इंद्रावती भवन परिसर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग के विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल मंत्री स्कूल शिक्षा एवम् उच्च शिक्षा के करकमलों सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर नवा रायपुर के शासकीय सेवकों द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का भव्य आयोजन भी किया गया है।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष एनपीएल टूर्नामेंट में विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 64 टीमों ने शामिल होकर इस गरिमाममय आयोजन के हर मुकाबला को काफी रोमांचक बना दिया था। एनपीएल के तहत क्रिकेट के अलावा कैरम, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया था।
उन्होंने आगे बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राजस्व एवम् खेल युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे।आयोजन के प्रमुख अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री महिला एवम् बाल विकास, श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग,गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग,श्री नीलकंठ टीकाम विधायक केशकाल,श्री इंद्र कुमार साहू विधायक अभनपुर,श्री दीपेश साहू विधायक बेमेतरा,श्री नवीन मार्कण्डेय पूर्व विधायक आरंग, श्री महादेव कावरे संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, डॉ प्रियंका शुक्ला संचालक पशुपालन एवं तकनीकी शिक्षा होंगे।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायिका श्रीमती छाया चंद्राकर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकछाया का मंचन भी किया जाएगा। समिति द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबद्ध प्रदेशभर के विभिन्न कर्मचारी संघों के प्रदेश अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन समिति द्वारा इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए नवा रायपुर स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भारी संख्या में उपस्थित होने हेतु अपील की गई है।