महतारी वंदन योजना-फेक वेबसाईट पर लॉगिन से बचे

दुर्ग/ सोशल मीडिया पर एक फेक वेबसाइट विभिन्न माध्यमों से प्रसारित की जा रही है। इस वेबसाइट का महतारी वंदन योजना से कोई आधिकारिक ताल्लुक़ नहीं है। योजना से जुड़े हितग्राही महिलाओं से अनुरोध है कि वे शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर ही लॉगिन करें। महतारी वंदन योजना से संबंधित किसी भी ग़लत खबर या अफ़वाह को रोकने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के हेल्प लाईन नंबर 0788-2323704 अथवा मोबाईल नंबर 9827151283 एवं 8770300407 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *