पाटन। युवा क्रिकेट क्लब पंदर के द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।प्रतियोगिता का शुभारंभ 04फरवरी को हुआ। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 10001 ₹ , द्वितीय पुरस्कार 5001₹, तृतीय पुरस्कार 3001₹, एवं चतुर्थ पुरुस्कार 2501 ₹ है । प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को होगा । शुभारम्भ के मुख्य अतिथि श्रीमती वेदकुमारी हीरासिंह वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत पंदर अध्यक्षता दिनेश वर्मा उपसरपंच ग्राम पंचायत पंदर विशेष अतिथि के तौर पर सुनील वर्मा , संतोष वर्मा ,डॉ सुरेंद्र मढ़रिया टिकेन्द्रनाथ वर्मा राजेश वर्मा , दानेश्वर वर्मा , युवा क्रिकेट क्लब के समस्त सदस्य एवं ग्राम पंदर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे ।