छुरा @ आज छुरा लघु वनोपज समिति एवं अमझर लघु वनोंपज समिति के भवन की आहता निर्माण एवं कांकरीटीकरण का भूमि पूजन मुख्य अतिथि देवसिंह रात्रे प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ शासन लघु वनोपज ( व्यापार एवं विकास ) के हाथों किया गया, अध्यक्षता खूब लाल ध्रुव समिति अध्यक्ष ने किया । इस अवसर पर समिति प्रबंधक मोहम्मद नसरुद्दीन खान समिति प्रबंधक जनक राम साहू संचालक सदस्य सुमित्रा बाई, चित्रलेखा पटेल, कामता राम यादव, फड़मुंशी उदय पारकर खुसरूपाली, हरिराम साहू पिपराही, भारत लाल साहू हरदी, नरोत्तम विश्वकर्मा कोसमपुड़ा, रोहित यादव सेमरा , पूरन दीवान सरगांव , सुखदेव ध्रुव छुरा, कल्याण राजपूत रावली, चंद्रशेखर ध्रुव पंडरीपानी, द्वारिका यादव डांगनबाय, मिलाप साहू लोहझर, देवेंद्र कुमार ध्रुव पंडरीपानी डीह, युवराज यादव सदस्य खुसरूपानी आदि उपस्थित थे।