पाटन,, डी. आर. एस. सेजेस पाटन में भारती महाविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए मोटिवेशन सेशन और करियर काउंसलिंग आयोजित किया गया, जिसमे कक्षा 8 वी से 11 वी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में स्पीकर के तौर पर राजेश नायडू मौजूद रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को अनेक करियर क्षेत्र के बारे में बताया और बोर्ड परीक्षा वाले छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी व उनका मनोबल बढ़ाया ।भारती आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय पुलगांव, दुर्ग के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 6 वीं से कक्षा 11 वीं तक के विद्यार्थियों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया । निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय की तरफ से डॉक्टरों ने भाग लिया । आयोजन डी. आर. एस. सेजेस पाटन के विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ । शिविर में भारती आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय के इंटर डॉक्टरों ने निशुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच, परामर्श, परीक्षण जैसी विभिन्न चिकित्सा सेवा प्रदान की । इस मौके पर कार्यक्रम में डॉक्टर श्रीकांत साहू (एमडी आयुर्वेद), श्रीमती वेलेंटीना मसीह (प्राचार्या), अंजू राय, ममता चंद्राकर सहित सभी शिक्षकगण सम्मिलित रहे ।