जिला न्यायाधीश द्वारा पैरालीगल वालिंटियर्स एवं एलएडीसीएस कौंसिल को दिया गया प्रशिक्षण

बेमेतरा 3 फ़रवरी 2024:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा संचालित “स्टेट प्लॉन ऑफ एक्शन कलैंडर 2024” के तहत अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में नालसा एवं सालसा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के प्रयोजन से पैरालीगल वालिटिंयर्स की प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नालसा एवं सालसा के तत्वाधान में आमजन के लिये विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। लीगल एंड डिफेंस कौंसिल बेमेतरा व पैरालीगल वालिटिंयर्स को नालसा एवं सालसा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि आमजनों तक कानून की जानकारी सुलभ रूप से पहुचाने के लिये पैरालीगल वालिटिंयर्स की महत्वपूर्ण भमिका के बारे में बताते हुये उन्हें जरूरतमंद व्यक्ति को सुलभ कानूनी सहायता प्रदान करने के बारे में बताया गया। बैठक मे वर्ष 2024 में आयोजित प्रथम नेशनल लोक अदालत 09 मार्च, 2024 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पैरालीगल वालिटिंयर्स को प्रोत्साहित किया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमतरा एवं लीगल एड डिफेंस कौंसिल बेमेतरा के चीफ, दिनेश तिवारी, डिप्टी चीफ, मोतीलाल वर्मा, असिस्टेंट गीता दास तथा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, कु स्वाति कुंजाम, देवेंद्र यादव, टुवेंद्र वर्मा, चेतन सिंह, श्री पवन साहू, चंद्रकिशोर सिंह, पंकज घृतलहरे, उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *