देवरीबंगला / स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल में वार्षिक उत्सव तथा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। विद्यालय द्वारा स्वर कोकिला, लोकगीत गायक कविता वासनिक तथा महादेव हिरवानी का सम्मान किया। स्वर कोकिला कविता वासनिक ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज संसाधनों की कमी नहीं है, विद्यार्थी को सही लक्ष्य व परिश्रम की जरुरत है। उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने सपने निर्मित करें और उसे प्राप्त करने के लिए सदा प्रयत्नशील बने। मुझे मेरे माता-पिता ने 1974 में प्रोत्साहित किया तब में आज इस मुकाम तक पहुंची हूं। उन्होंने सुपरिचित अंदाज में अपने पांच छत्तीसगढ़ी गीत श्रोताओं को सुनाया। जिसका साथ लोक गायक महादेव हिरवानी ने दिया।