दुर्ग पुलिस की कार्यवाही दो करोड चौसठ लाख रूपये जप्त

▪️संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनो से भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद।

▪️आयकर विभाग को पृथक से भेजी गई सूचना ।

▪️थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही ।

दुर्ग। जिला मे अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही थी इसी तारतम्य मे दिनांक 31/01/2024 के रात्रि थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को एसबीआई बैंक के पास सेक्टर 01 भिलाई मे दो कार खडी होने व उसमे सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन करने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान की घेरीबंदी कर 2 कार सवार तीन व्यक्ति मिले जिनसे उनका नाम पता पूछने पर बताये । उक्त व्यक्तियो व उनके वाहनो की तलाशी ली गई , तलाशी मे वाहन की डिक्की मे, भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद किया गया । उक्त रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नही किया गया । उक्त वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियो सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया , कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000/- रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को 102 CrPC के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है एवं उक्त संबंध मे आयकर विभाग को भी पृथक से सूचना दी गई है ।

                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *