अयोध्या राम मंदिर में प्रतिष्ठा अवसर पर पाटन हुआ राम मय

पाटन। अयोध्या  राम मंदिर में प्रतिष्ठा अवसर पर पाटन भी राम मय हो गया। सभी गली मोहल्ला घर घर केवल राम की पूजा ,,सुबह से ही घर का दरवाजा गोबर से लीपाई कर रंगोली लगाया गया,,नगर के वार्डो में कलश यात्रा निकाली गई लोग नए वस्त्र पहन कर खरीदारी करने निकले थे,नगर में निषाद समाज  एवम अटारी के रामभक्त टोली के  द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के सभी मंदिरों के पूजा अर्चना के पश्चात निषाद के सामाजिक भवन में श्री राम चंद्र की समाज के लोगो ने पूजा के बाद महा भंडारा का आयोजन हुआ।
नगर के प्राचीन राम मंदिर में हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया राम कथा से संबंधित झांकी भी निकाली गई , चंडी मंदिर में राम भजन के अलावा महिलाओ ने सुंदर काण्ड का पाठ किया ,शीतला मंदिर दुर्गा मंदिर में भजन कीर्तन किया गया।

नगर पंचायत पाटन वार्ड क्रमांक 04 अखरा की पावन भूमि में श्री राम चंद्र जी के अनन्य सेवक पवनसुत हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज समस्त ग्रामवासियो के पावन उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ, सुबह कलश यात्रा निकाल कर स्वामी जगन्नाथ मंदिर होते हुए नगर के आजाद चौक भरर चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पंहुचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *