खबर हेमंत तिवारी
पांडुका/लगभग 2:30 बजे कुरूद व पंडरी तराई के बीच बकरम पाठ मंदिर के पास मोटरसाइकिल अनीयंत्रित होकर खेत में जा घुसा जिसमें घटना पर एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल है ।जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था घटना की जानकारी राहगीरों ने पांडुका 108 के कर्मचारियों को दी मौके पर पहुंचे 108 के कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका लाय
जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूर्यकांत साहू ने एक व्यक्ति का मृत् घोषित कर दिया वहीं दूसरे व्यक्ति की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडुका में इलाज के बाद गरियाबंद रेफर कर दिया जिन व्यक्तियों का दुर्घटना हुआ है वह गरियाबंद के झितरी डूमर गांव के बताया जा रहा है जिनका नाम गौतम यादव और मिथिलेश यादव के रूप में बताया जा रहा है।मौके पर गौतम यादव की मौत हो गई तो एक गंभीर रूप से घायल मिथिलेश का इलाज के लिए रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि दोनों नशे में धुत थे ।और ईनकी मोटरसाइकिल खेत में जा घुसी जिससे ये गंभीर घटना हो गया ।