रायपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आज अयोध्या में रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार समय स्थान निर्धारित कर हर जिला अध्यक्ष एवं जिले के पदाधिकारी आज 22 जनवरी को सुंदरकांड का पाठ पूजन हवन आदि यथा संभव करने का प्रयास करें।