रायपुर। पुरानी बस्ती महामाई पर स्थित श्री महामाया देवी सार्वजनिक न्यास मंदिर सचिव व्यास नारायण तिवारी निवासी पंडित विजय कुमार झा ने बताया है कि 1842 ईस्वी लगभग 1500 वर्ष पूर्व निर्मित छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक प्रतिष्ठित मंदिर अयोध्या में रामलाल मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उत्सव हेतु मंदिर सजधज कर तैयार है। आज सोमवार 22 जनवरी को 2200 दीप प्रज्वलित होंगे। सुबह सुंदरकांड, हनुमान चालीसा तथा अयोध्या में अभिजीत मुहूर्त में स्थापना के समय दोपहर 12:30 बजे माता जी और श्री राम हनुमान जी की आरती की जावेगी
। संध्या सुंदरकांड दीप प्रज्वलन,आम नागरिकों व श्रद्धालुओं सहित मंदिर के न्यासी,पदाधिकारी आचार्य पुजारी प्रज्वलित कर महाआरती भोग भंडारा करेंगे। न्यास समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा अधिवक्ता कोषाध्यक्ष विजय शंकर अग्रवाल, मंदिर व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद पाठक, ग्राम व्यवस्थापक महेंद्र पांडे, वरिष्ठ सदस्य ललित तिवारी, शेखर दुबे, कृपाराम यदु, उपेंद्र शुक्ला, सत्यनारायण अग्रवाल, सूरज कुमार फुटान, कुंजलाल यदु के नेतृत्व में मुख्य पुजारी पं श्रीकांत पांडे, मनोज शुक्ला, पं लक्ष्मीकांत पांडे, विवेक दुबे,के मार्गदर्शन में समस्त पूजा पाठ संपन्न होंगे।