पाटन। नगर पंचायत पाटन द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश भर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी तीर्थ स्थलों व मंदिरों में साफ-सफाई करके स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पाटन नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 3 में स्थित सिद्धेश्वर महादेव (शिव) मंदिर में साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान चला कर सभी मंदिरों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया साथ ही ओगर तालाब में सफाई अभियान चलाया गया और आम जनों को स्वच्छता हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया साथ ही नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने बताया कि 20 जनवरी को वार्ड 5 के अखरा मंदिर, जगन्नाथ मंदिर में व 21 जनवरी को चण्डी मंदिर में स्वच्छता अभियान किए जाने हेतु आम लोगो को आवाहन किए व सभी नगर वासियों को स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले,मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय,दामोदर चक्रधारी, जयंत शर्मा, थानेश्वर वर्मा उप अभियंता ,केवल देवांगन,कुणाल शर्मा,केशव बंछोर,मिलन देवांगन,नितेश तिवारी,नीलू देवांगन,होरीलाल देवांगन,राधिका कोसे,मनीष देवांगन जलज नेतराम गजेंद्र संतोष कलानाथ सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी व आम जन उपस्थित थे।