हमर कुम्हारी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में टर्मिनेटर एकेडमी ने 10 विकेट से दर्ज की जीत

विक्रम शाह की खबर,,,

कुम्हारी । हमर कुम्हारी राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय मिनीमाता स्टेडियम में गुरुवार से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर के कर कमलों से किया गया

। इस अवसर पर पार्षद थनेश पटेल, मनहरण यादव, श्रीमती जानकी ध्रुव, श्रीमती ललिता किशोर सोनकर, ओम प्रकाश यादव, लेखराम साहू तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। खेल प्रारंभ करते हुए पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने बॉलिंग और बैटिंग किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने प्रदेश भर से 14 वर्ष के खिलाड़ी पहुंचें हैं। गौरतलब है कि 8 अलग- अलग टीमों के बीच 18 जनवरी से 2 फरवरी तक लगातार 16 दिनों तक 40-40 ओवर की ड्यूस बॉल से लीग मैच खेली जाएगी ।-कुम्हारी खेल गढ़ के रूप में होगा स्थापित-टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक एवं एन. आई.एस. क्रिकेट कोच शबाब कुरैशी ने बताया कि कुम्हारी में बड़े स्तर पर आयोजित होने वाली ड्यूस बॉल की यह पहली प्रतियोगिता है, उन्होंने कहा कि कुम्हारी में पेशेवर क्रिकेट को बढ़ाने एवं नए और प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । उन्होंने कहा कि एकेडमी के कुम्हारी में आने से नगर में क्रिकेट और खेल के लिए खिलाड़ियों में संभावनाएं बढ़ेंगी । उद्घाटन मैच प्रातः 9 बजे टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर और मनिग्रीवी क्रिकेट एकेडमी रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी रायपुर ने दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज की । ऑल राउंडर विष्णु दत्त को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविन्द्र कुमार थापा सचिव प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *