शासकीय जमीन मेंअतिक्रमण करने वाले सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों की जांच कर बर्खास्त करने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत।

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका( छुरा) ग्राम पंचायत रजनकटा के पंच छविराम ध्रुव ने बताया कि मैं ग्राम पंचायत राजनकटा में वार्ड क्रमांक 10 का पंच हूँ। और ग्राम पंचायत में पंच बनने के बाद ग्राम के ग्राम के नीलमणि यादव ने मेरे खिलाफ शासकीय भूमि में अतिक्रमण को लेकर तहसील कार्यालय में शिकायत किया है जिसमें हम लोग का मामला लंबित है ।और जिस जमीन पर मैं निवास करता हूं। खसरा 373 में है।तथा 1964 ,65 में जीवन निर्वाह के लिए ग्रामीणों में खसरा नंबर 371 को मेरे पिता को ग्रामीणों ने दिया था।जिसमे हम लोग निवासरत और खेती करते है।इस तरह शासकीय भूमि खसरा नंबर 371 और 373 में ग्राम पंचायत राजनकटा का शांति नगर मोहल्ला स्थित है । जहा ग्राम पंचायत का दो वार्ड क्रमांक 09 और वार्ड क्रमांक 10 है एवं इस मोहल्ले में मेरे अलावा कई परिवार सालो से निवासरत हैं साथ ही वार्ड क्रमांक 10 का पंच मैं हु जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश्वरी टीकू दीवान एवं वार्ड क्रमांक 9 फूलबासन बाई पति महेंद्र कुमार ध्रुव भी निवासरत है। इस प्रकार हमारे मोहल्ले में लगभग शासकीय घास जमीन पर वार्ड क्रमांक 08 पंच उषा साहू पति होरी लाल का प्रधान मंत्री आवास बना है। व वार्ड क्रमांक 03 पंच ओमेश्वरी साहू पति ईशु साहू का भवन भी घास जमीन पर बना हुआ है साथ ही वार्ड क्रमांक 02 के पंच रोहित कुमार दीवान पिता कृष्ण कुमार का भी भवन भी शासकीय भूमि पर बना हुआ है। इस तरह यहा रहने वाले सरपंच सहित कुल 6 पंचायत प्रतिनिधि रहते हैं । जो शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए हैं एवं दुर्भावनावस केवल मेरे लिए पंचायत के मेट व आवास मित्र नीलमणि यादव द्वारा आपत्ती दर्ज कर शिकायत पत्र दिया गया है जबकि इन लोग भी गलत तरीके से शासकीय भूमि में भवन निर्माण किया गया है। जिस पर पंच छबि राम ने कलेक्टर गरियाबंद से शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर निवासरत जितने भी पंचायत प्रतिनिधि है। उनके खिलाफ जांच कर उनको भी सरपंच व पंच पद से बहिष्कृत करने का आवेदन दीया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *