कलेक्टर जनदर्शन कोटवार ने दिए आवेदन

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका / पांडुका अंचल में कोटवारी सेवा भूमि की अवैध बिक्री और अवैध प्लाटिंग सहित अवैध खनन जैसी बहुत सी शिकायत है। इसी तरह एक और ऐसा ही मामला सामने आया है।जिसमे बीते मंगलवार को कलेक्टर जन दर्शन गरियाबंद में ग्राम पंचायत पांडुका के कोटवार चंदू राम देवदास पिता नीलकंठ देवदास ने कलेक्टर को आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज से 5 साल पहले शासन द्वारा मुझे जीवकोपार्जन के लिए 10 एकड़ जमीन मिला था जिसको रेग में महेंद्र कुमार साहू पिता चंद्र कुमार साहू को दिया था पर रेंग वाले वाले ने मेरे खेत में गड्ढा कर मुरूम निकालना चालू कर दिया तो गांव वाले ने मेरे खिलाफ शिकायत किया कि कोटवार मुरूम बेच रहे तो मैं नौकरी के डर से जमीन को नवोदय स्कूल वाले को दे दिया । इस बीच में मेरे ना तो मानदेय बढ़ाया गया, नहीं घर दिया गया, नहीं मेरे लड़के को कोई पोस्ट में रखा गया है। ऐसा कई बार आवेदन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। तथा मेरा कहीं भी सुनवाई नहीं हो रहा है इसलिए भविष्य में मेरे समक्ष खुदकुशी करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता अतः कलेक्टर गरियाबंद से अपनी समस्या को निदान के लिए आवेदन दिया हूं यह कहना है कोटवार चंदूलाल देवदास का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *