मलेरिया मुक्त ग्राम बनाने दवा लोपित मच्छर दानी का वितरण

भारत सरकार ओर छत्तीसगढ़ सरकार की संयुक्त प्रयास से मलेरिया मुक्त ग्राम बनाने के उद्देश्य से हाई रिस्क मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में दवा लोपित मच्छर दानी का वितरण किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी मेश्राम व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी बी एस बंजारे तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सन 2020-21 में एक केस ग्राम औंधी विकास ख़ड पाटन में पाज़िटिव फेलसि फेरम मलेरिया निकाल था जो खतरनाक होता है इसलिए इस गांव को हाई रिस्क मानकर प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित करने दवा लोपित मच्छर दानी दिया जा रहा है बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि ग्राम की सरपंच श्रीमती पुष्पा लता ठाकुर ओर उप सरपंच विक्की यादव के द्वारा मच्छर दानी का वितरण प्रारंभ किया गया ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका नीना चक्रवर्ती मितानिन श्रीमती कुमुद ठाकुर ओर श्रीमती डेहरीन यादव प्रतिदिन सर्वेक्षण अनुसार गर्भवती माताओं, शिशुवती माताओं ओर प्रत्येक समान्य व्यक्ति को उनके घरो में जाकर वितरण किया जा रहा है मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि मलेरिया रोग से बचने जागरूकता अभियान जरूरी है साफ सफाई करते हुए पानी जमाव के क्षेत्र गंदगी को रोकने जरूरी है बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कुल गर्भवती 12 तथा कुल 25 शिशुवती महिलाओं एवं 225 सम्मान लोगों को वितरण इस दौरान 255घरो में आज तक सम्पर्क किया गया है डा भुनेश्वर कठौतिया ने लोगों से अपील है कि मलेरिया से बचाव मे महत्वपूर्ण भूमिका स्वयं की होती है कोई भी बुखार को मलेरिया मानकर चलें खून जांच अवश्य करवाएं ओर पाज़िटिव आने पर समीप के शासकीय अस्पतालों में निशुल्क उपचार प्राप्त करें और खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने बताया कि लक्षणों को जानना जरूरी है ठंड व कंपकंपी के साथ बुखार, ओर पसीने के साथ बुखार का उतरना तथा सरदर्द,एंव एक दिन या दो दिन छोड़कर बुखार आना इसका प्रमुख लक्षण है सभी लोगों को जागरूक करने प्रमुख उद्देश्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *