नीलकमल का चयन नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में पाण्डुका

खबर हेमंत तिवारी

पाण्डुका / पाण्डुका अंचल का मान बढ़ाने वाला खबर निकल कर सामने आ रहा है ।ऐसा पहली बार हुआ है कि पांडुका अंचल के एक छोटे से गांव का होनहार छात्र का चयन दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में मुख्य अतिथि के रूप में हुआ है।बता दे की शा उ मा विद्यालय अतरमरा में अध्ययनरत कक्षा 10 वी के छात्र नीलकमल दीवान पिता रमण सिंह दीवान ग्राम रजनकटा का चयन 26 तारीख यानी गणतंत्र दिवस परेड कर्तव्य पथ नई दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में हुआ है। एसटी वर्ग के केंद्र प्रवर्तित प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभान्वित देश भर के 600 विद्यार्थियों को दिनांक 26 जनवरी 2024 में कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे। जिसमे छत्तीसगढ़ से कल 30 विद्यार्थियों एवं दो शिक्षक शामिल होंगे प्रत्येक जिले से एक विद्यार्थी का चयन होना रहता है जिसमें इस बार गरियाबंद जिले का प्रतिनिधित्व हेतु नीलकमल का चयन हुआ है। इस खबर से नीलकमल के परिवार वा गांव सहित विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *