मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया

छुरा@@@ वाॅलीबाल युवा समिति मड़ेली विकास खण्ड छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष्य में 13 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक राज्य स्तरीय दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था।इस आयोजन में राज्य के बड़े बड़े टीमों ने भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिता के रोचक फाइनल मुकाबलों का हजारों की संख्या में दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। साथ ही हो रहें वाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए आयोजक मंडल का मंत्रमुग्ध होकर प्रशंसा करते रहे। युवा समिति दल द्वारा मड़ेली की ओर से कराए गए दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में भिलाई शहर के खिलाड़ी तथा राजधानी रायपुर के खिलाड़ी सहित 15 -16 टीम शामिल हुए। वाॅलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में दुर्ग शहर टीम विजेता बनी, तो राजधानी रायपुर की टीम उपविजेता रहे। वहीं रानीपरतेवा (छुरा) के टीम तीसरे स्थान पर जीत हासिल की। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वाॅलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हेमचंद देवांगन संचालक संकल्प छ .ग.मिशन हास्पिटल छुरा द्वारा दिया गया। द्वितीय पुरस्कार सुमन हैचरिज पोल्ट्री मड़ेली के द्वारा तथा तृतीय पुरस्कार श्रीमती जमुना तिलेश्वर ध्रूव मड़ेली के द्वारा दी गई। वहीं बेस्ट सर्विस, बेस्ट शाॅटर, बेस्ट लिफ्टर सहित सभी पुरुस्कार पोखन निषाद के द्वारा प्रदान किया गया। आयोजक वाॅलीबाल प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष गगन ठाकुर ने कहा – वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया । समिति उपाध्यक्ष शीतल निर्मलकर ने कहा खुद तो नशे से दूर रहें साथ ही दूसरों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें। उन्हें खेलने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने कहा खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में सभी अपना अमूल्य योगदान दिया उसके लिए आप समस्त ग्रामवासियों को बहुत बहुत धन्यवाद। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाॅलीबाल प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष गगन ठाकुर, उपाध्यक्ष शीतल निर्मलकर, सचिव लोकेश ठाकुर, सहसचिव डुमेश्वर नंदे ,गुलशन मोंगरे, रोशन यदु, स्तंभ नंदे,टिकेश्वर, पुष्पराज नंदे, भोगेश्वर,लोचन,नीलाम्बर,थानेश्वर, गिरिश,रुद्र,केशव,घेवर,मोनू,लोकेश्वर, चंद्रकांता, पुरुषोत्तम,वालेश, वेदप्रकाश, अनिल, शुभम्,लेखू, तिलक यादव,नैनसिंग,मोहन ध्रुव,एवं मंच संचालन किशन नंदे,चमन लाल साहू शिक्षक, प्रेमनारायण ध्रुव शिक्षक, गोरेलाल ठाकुर, जागेश्वर ध्रुव शिक्षक का महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल कार्यक्रम के लिए क्षेत्रवासियों ने आयोजक वाॅलीबाल युवा समिति मड़ेली -छुरा जिला गरियाबंद (छ. ग.) का आभार जताया साथ ही भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *