प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष राज नारायण द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से बस्तर सरगुजा संभाग के पीड़ित शिक्षक बताई अपनी समस्या “

रायपुर _ प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राज नारायण द्विवेदी एवम् महामंत्री छोटेलाल साहू ,चेतन सिंह परिहार के नेतृत्व में आज बस्तर, सरगुजा संभाग के शिक्षकों ने अपनी समस्या को लेकर माननीय शिक्षा मंत्री बृज मोहन अग्रवाल से मिले और ज्ञापन सौंपा। पिछले साल भर्ती हुए सहायक शिक्षकों जिनको काउंसलिंग के दौरान स्कूल आवंटन कर दिए थे, पर सभी 88 अभ्यर्थियों को जॉइनिंग सामान्य वर्ग होने के कारण ज्वाइनिंग नही दिया गया था। सभी 88 अभ्यर्थी आज प्रदेश शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष राज नारायण द्विवेदी के साथ शिक्षा मंत्री से मिलें, एवम् चर्चा के दौरान द्विवेदी ने बताया कि इन सभी अभ्यर्थियों का पूर्व में दस्तावेज परीक्षण एवम् काउंसलिंग होने के पश्चात् स्कूल ज्वाइनिंग के लिए स्कूल आवंटन भी कर दिया गया था जबकि ऊपर से ज्वाइनिंग नहीं कराने का किसी भी प्रकार का लिखित आदेश नही था , सिर्फ सामान्य वर्ग होने के कारण इनकी ज्वाइनिंग संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा ज्वाइनिंग रोक दी गई थी शिक्षा मंत्री बृज मोहन अग्रवाल ने संज्ञान में लेते हुए अभ्यर्थियों को आवंटित शाला में इस माह जॉइनिंग देने की घोषणा की एवम् संचालक स्कूल शिक्षा विभाग को तत्काल ज्वाइनिंग कराने हेतु कार्यवाही हेतु निर्देशित किया इस मौके पर प्रदेश भर से आए हुए अभ्यर्थी उपस्थित थे। एवम् मंत्री के घोषणा की सभी अभ्यर्थियों ने स्वागत किया। अभ्यर्थी जो प्रमुख रूप से हर्ष शर्मा, पूनम सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, नेहा सिंह , विद्या सागर दुबे, श्रृष्टि शुक्ला सहित सभी अभ्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *