पाटन। क्षमता से अधिक भार वाले वाहन चलने के कारण ग्राम छाटा से सांतरा मोड तक बनी सड़क अब पूरी तरह से खराब हो गया है। सड़क कई जगह से धंस गए हैं ।वहीं अधिक लोड वाले वाहन चलने के कारण जो पाइप लाइन बिछी हुई है वह भी अब टूटने लगे हैं। ग्रामीण धूल से काफी परेशान रहते हैं । सड़के खराब होने के कारण अब ग्रामीण को आवा जाहि में भी परेशानी होने लगी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग पाटन रोड के ग्राम छाटा से सांतरा मोड तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़के बनाई गई है। वैसे तो यह सड़क पहले भी काफी जर्जर हो चुकी थी लेकिन अभी सिक्स लेन बनाने वाले कंपनी के द्वारा ओवरलोड वाहन ,बड़ी-बड़ी हाईवे इसी सड़क से रोज प्रतिदिन आना-जाना कर रहे हैं । यही कारण है कि कम क्षमता सहने वाले यह सड़क अब जीर्ण शीर्ण होने लगे हैं। क्षमता से अधिक भार वाले हैवी वहां लगातार चलने के कारण सड़के कई जगह से धंस गई है कई जगह पर बड़ी-बड़ी दरारे भी आने लगी है। सड़क इतनी धंस गई है कि कई जगह पर छोटी चार पहिया वाहन भी चलाने में मुश्किल हो जाती है। बता दे की मुख्य मार्ग से ग्राम तक पहुंचाने के लिए यही एक मात्र मार्ग है और यह मार्ग भी अगर बड़ी-बड़ी वाहन चलने पर रोक नहीं लगाया गया तो ग्रामीणों के चलने लायक नहीं रहेगा। इसके अलावा लगातार ट्रकों के चलने के कारण धुल भी काफी उड़ने लगे हैं ।ग्रामीणों ने सड़क बनाने वाली कंपनी पर के कर्मचारियों को पानी भी छिड़काव करने के मांग किया है लेकिन सुबह एक बार पानी छिड़का जाता है जो की शाम तक फिर धूल उड़ने लगती है।। सड़क के ऊपर बड़ी-बड़ी वाहन चलने के कारण पाइपलाइन जो बिछी हुई है पेयजल के लिए वह भी अब टूटने लगी है। इस सड़क पर बड़ी वाहनों का आना-जाना भी बीच में प्रतिबंधित किया गया था लेकिन अब सिक्स लेन बनाने के लिए जो कंपनी है उसकी वाहन लगातार दौड़ रही है जिससे कि सड़क पूरी तरीका से उखड़ने लगी है।