रायपुर। हिट एंड रन कानून को लेकर जहां एक तरफ ड्राइवर्स हड़ताल से लौट गए हैं तो दूसरी तरफ छग ड्राइवर महासंगठन और आल ड्राइवर एसोसियेशन जिला दुर्ग द्वारा स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन 9 जनवरी की मध्य रात्रि से शुरू किया जा रहा है। ड्राइवर संघ का कहना है कि सरकार द्वारा कानून वापस नही लिया गया है। और ना ही लिखित में दिया गया है। जब तक लिखित में नही दिया जाता तब तक स्टेयरिंग छोड़ो आंदोलन जारी रहेगा। संघ के द्वारा सभी ड्राइवरों से निवेदन किया गया है कि अपने अपने गाड़ी मालिक के घर या उनके ऑफिस में गाड़ी खड़ी कर अपने घर आ जाएं।