थानो में पंजीबद्ध धोखाधडी एवं आईटी एक्ट में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने दिये निर्देश।* *• आईटी एक्ट के प्रकरणों में होल्ड रकम को वापस दिलाये जाने के संबंध में उचित कार्यवाही करने दिये निर्देश।* *• महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने दिये गये दिशा निर्देश*
*सुनील नामदेव बेमेतरा* आज दिनांक 04.01.2024 दिन गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भापुसे.) के द्वारा बेमेतरा जिले के थानो में पंजीबद्ध धोखाधडी एवं आईटी एक्ट व महिलाओं और बच्चों से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी व विवेचक की बैठक लेकर धोखाधडी व आईटी एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों के विरूद्ध 173 (8) जाफौ के मामलो में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने एवं आईटी एक्ट के प्रकरणों में होल्ड रकम को वापस दिलाये जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। तथा थानावार महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की जानकारी लेकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों को आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाकर यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि द्वारिका देशलहरे, प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।